अधिकारियों ने डंडा प्रखंड का निरीक्षण किया

गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारियों ने रविवार की सुबह खुले में शौच मुक्त घोषित किये गये डंडा प्रखंड के गावों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने बनाये गये शौचालय एवं उसके उपयोग का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शौचालय बनाये जाने के बावजूद वहां के शत-प्रतिशत ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 1:05 AM
गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारियों ने रविवार की सुबह खुले में शौच मुक्त घोषित किये गये डंडा प्रखंड के गावों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने बनाये गये शौचालय एवं उसके उपयोग का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शौचालय बनाये जाने के बावजूद वहां के शत-प्रतिशत ग्रामीण अभी उपयोग नहीं कर रहे है़
इसके लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है़ अधिकारियों ने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग के बारे में बताया़ उपविकास आयुक्त श्रीप्रसाद ने ग्रामीणों को कहा कि यहां के लोगों को इस बात के लिए गौरव होना चाहिए कि उनका प्रखंड सबसे पहले खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है़
उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग से होनेवाले फायदे बताये़ उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग करने से कई सारी बीमारियां स्वत: गांवों से समाप्त हो जायेगी़ उन्होंने कहा कि डंडा प्रखंड के तीनों पंचायत व सात गावों को मिलाकर 3700 शौचालय बनाये गये है़ इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version