गढ़वा : 200 एकड़ जंगल काट डाले, पट्टा पाने के लिए बना ली झोपड़ियां

– महमूद अंसारी – -पट्टा पाने के लिए बना ली झोपड़ियां, 40 पर एफआइआर -आदिम जनजाति समुदाय के हैं सभी चिनिया (गढ़वा) : छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे चिनिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर जंगल काटे जा रहे हैं. आदिम जनजाति के लोग जंगल साफ कर उसमें झोपड़ियां बना रहे हैं. प्रखंड के सलैयादामर, खुरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 4:24 AM

– महमूद अंसारी –

-पट्टा पाने के लिए बना ली झोपड़ियां, 40 पर एफआइआर

-आदिम जनजाति समुदाय के हैं सभी

चिनिया (गढ़वा) : छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे चिनिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर जंगल काटे जा रहे हैं. आदिम जनजाति के लोग जंगल साफ कर उसमें झोपड़ियां बना रहे हैं. प्रखंड के सलैयादामर, खुरी, चपकली, डोल, राजबांस समेत आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 200 एकड़ जंगल काटे जा चुके हैं. 40 लोगों पर मामले दर्ज कराये गये हैं. आदिम जनजातियों का कहना है कि वे लोग वन विभाग से पट्टा पाने के लिए झोपड़ियां बना कर वनभूमि का अधिग्रहण कर रहे हैं. सिर्फ सलैयादामर में 40-50 एकड़ जंगल कट चुके हैं.

इन क्षेत्रों में जंगल मैदान में तब्दील होते जा रहे हैं. होगी कानूनी कार्रवाई : इधर, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आनंदी प्रसाद ने कहा कि इस कार्य में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चिनिया निवासी ठुराई कोरवा, विश्वनाथ कोरवा, राजेश कोरवा, चंदू कोरवा, हरिहर कोरवा, बियानी कोरवा, रमेश कोरवा, मुंद्रिका कोरवा, चंद्रशेखर कोरवा समेत 40 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

नेताओं का है दिशा-निर्देश : वहीं क्षेत्र के आदिम जनजाति परिवार का कहना है कि अपने संगठन के नेताओं के कहने पर वे लोग ऐसा कर रहे हैं. ऐसा सिर्फ चिनिया प्रखंड में ही नहीं हो रहा है. रंका, भंडरिया सहित अन्य प्रखंडों में भी आदिम जनजाति के लोग वनभूमि का पट्टा लेने के लिए वनों को साफ कर उसमें झोपड़ी बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version