हर मोरचे पर रघुवर सराकर विफल : माले

बंद के दौरान गढ़वा व मेराल में माले नेता गिरफ्तार गढ़वा/मेराल : झारखंड बंद को लेकर सोमवार को भाकपा माले के तत्वावधान में गढ़वा व मेराल में रैली निकाली गयी़ गढ़वा में जिला सचिव कालीचरण मेहता के नेतृत्व में तथा मेराल में सुषमा मेहता के नेतृत्व में रैली निकाली गयी़ इस दौरान माले नेताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:58 AM
बंद के दौरान गढ़वा व मेराल में माले नेता गिरफ्तार
गढ़वा/मेराल : झारखंड बंद को लेकर सोमवार को भाकपा माले के तत्वावधान में गढ़वा व मेराल में रैली निकाली गयी़
गढ़वा में जिला सचिव कालीचरण मेहता के नेतृत्व में तथा मेराल में सुषमा मेहता के नेतृत्व में रैली निकाली गयी़ इस दौरान माले नेताओं ने एनएच-75 को मेराल में जाम किया़
जैसे ही माले कार्यकर्ता बंद को लेकर मेराल प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे, वहां पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बीडीओ श्रवण राम, सीओ प्रदीप शुक्ला तथा थाना प्रभारी करुणा शंकर दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रखंड कार्यालय के सभागार में बनाये गये कैंप जेल में रखा गया़, जबकि गढ़वा में पुलिस ने माले नेताओं को गिरफ्तार कर रामासाहू उवि के मैदान में बनाये गये कैंप जेल में रखा़
इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि बंद में जनता का अपार समर्थन उन्हें मिला़ सुषमा मेहता ने कहा कि रघुवर सरकार के कंपनी राज के विरोध में तथा बड़कगांव गोलीकांड सहित अन्य मामले को लेकर बंद का आह्वान विपक्षी दलों ने किया था़
इस मौके पर माले नेताओं ने कहा कि एक नवंबर से 15 नवंबर तक माले ने गांव, चट्टी, शहर, बाजार में संदेश यात्रा निकाल कर रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से करेगी़ इस मौके पर कालीचरण मेहता, किशेार कुमार, अख्तर अंसारी, विरेंद्र चौधरी, राधेश्याम मेहता, दीपक गुप्ता, उदय भुईंया, सुरेंद्र गोस्वामी, रहमतुल्ला अंसारी, शिवनाथ विश्वकर्मा, रीता देवी, गीता देव, शिव कुमारी देवी, राजपति देवी, सरिता देवी, संध्या कुंवर, सुशीला देवी, घुघरवा देवी, कमला देवी, चंपा कुंवर, संगीता देवी, मोहरमनिया देवी, दीपक मेहता, राधेश्याम मेहता, विनय यादव, शिवनाथ विश्वकर्मा, रहमतुल्लाह अंसारी, दुखी साव, लाल बिहारी सहित अन्य लोग शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version