छठ को लेकर तैयारी जोरों पर
कांडी : कांडी प्रखंड का प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर इस वर्ष भी छठ महापर्व का सामूहिक आयोजन किया जायेगा़ मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया़ बैठक के अनुसार छठ पर्व के पहले छठ घाट के निकट नदी के बीच से मिट्टी-बालू का […]
कांडी : कांडी प्रखंड का प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर इस वर्ष भी छठ महापर्व का सामूहिक आयोजन किया जायेगा़ मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया़
बैठक के अनुसार छठ पर्व के पहले छठ घाट के निकट नदी के बीच से मिट्टी-बालू का ढेर हटाकर सफाई की जायेगी, ताकि घाट पर व्रतियों के स्नान, अर्ध्य एवं दीप दान के लिए पर्याप्त स्थान एवं शुद्ध जल उपलब्ध हो सके़ समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि सतबहिनी में प्रतिवर्ष सूर्य मंदिर से सटे छठ घाट पर महापर्व छठ का विराट आयोजन किया जाता है़ इसमें आसपास के दर्जनों गांवों के अलावा दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु छठ करने के लिये यहां आते हैं.
बैठक में छठ के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी सहयोग करने की बात कही गयी़ बैठक में रामजन्म, सुदर्शन, गोरखनाथ, अशर्फी, निरंजन सिंह, अरविंद मिश्र, कालिका सिंह, मुरलीधर पांडेय, सुखदेव, कमलेश, नेरश साव आदि उपस्थित थे़