96 लाख की लागत से बनेगा नामधारी कॉलेज का मुख्य भवन
गढ़वा : स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में भवन निर्माण विभाग ने कॉलेज के मुख्य भवन सहित 96 लाख रुपये की लागत से शौचालय, वाहन पार्किंग व चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है़ गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो भावगत राम यादव ने मुख्य भवन के ऊपरी तल्ला में हो रहे कमरों के निर्माण का […]
गढ़वा : स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में भवन निर्माण विभाग ने कॉलेज के मुख्य भवन सहित 96 लाख रुपये की लागत से शौचालय, वाहन पार्किंग व चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है़
गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो भावगत राम यादव ने मुख्य भवन के ऊपरी तल्ला में हो रहे कमरों के निर्माण का जायजा लिया़ इस मौके पर उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में छह हॉल का निर्माण कराया जा रहा है़ इसके अलावा लड़का व लड़कियों के लिए अलग-अलग चार-चार शौचालय तथा आठ-आठ यूरिनल, चहारदीवारी, कर्मचारियों के लिए वाहन पार्किंग, गार्ड रूम आदि का निर्माण कराया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से उपरोक्त योजनाएं शुरू की गयी हैं. जबकि 9.74 करोड़ रुपये की बहुद्देशीय परीक्षा भवन भवन निर्माण निगम के माध्यम से तकनीकी की स्वीकृति उच्च शिक्षा कौशल विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है़ इसके लिए स्थल का चयन उनके द्वारा किया जा चुका है़ भवन निर्माण के लिए स्वायल टेस्टिंग का कार्य जारी है़
उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास के बाद कॉलेज में इतनी बड़ी राशि मिली है़ इतने वर्षों तक कॉलेज में भवन, शौचालय आदि की सुविधा से छात्र-छात्राओं को वंचित होना पड़ा था़ पठन-पाठन में भी परेशानी हो रहा था़ इसी परेशानी को देखते हुए जब से उन्हें प्रभार मिला है, कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के अलावा आधारभूत संरचना को मजबूत करने का वे प्रयास कर रहे हैं.