गरीब बच्चों के साथ मनायेंगे दिवाली : धीरज

झारखंड छात्र संघ ने जिलेवासियों से दिवाली में पटाखा नहीं फोड़ने व विदेशी वस्तुओं को नहीं खरीदने की अपील की गढ़वा : झारखंछ छात्र मोर्चा ने गुरुवार को झामुमो के जिला कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की गयी़ इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालमुकुंद दुबे ने किया़ बैठक में चुनाव पर चर्चा की गयी तथा रणनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 9:00 AM
झारखंड छात्र संघ ने जिलेवासियों से दिवाली में पटाखा नहीं फोड़ने व विदेशी वस्तुओं को नहीं खरीदने की अपील की
गढ़वा : झारखंछ छात्र मोर्चा ने गुरुवार को झामुमो के जिला कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की गयी़ इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालमुकुंद दुबे ने किया़ बैठक में चुनाव पर चर्चा की गयी तथा रणनीति बनाया गया़ इस मौके पर उपस्थित छात्र नेताओं ने दीपावली व छठ महापर्व के अवसर पर बम व पटाखों से दूर रहकर गरीबों के साथ मिल कर त्योहार मनायेंगे़ गरीब बच्चों के बीच मिठाई व वस्त्र बांट कर खुशी में शरीक होंगे़ छात्र नेताओं ने कहा कि ऐसा करने से वायु व ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सकेगा़ मौके पर उपस्थित मोरचा के मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि दीपावली का पर्व श्रीराम के 14 वर्ष वनवास से लौटने के बाद अयोध्यावासियों ने दीप जला कर उनका स्वागत किया था़
इसीलिए इस दीपावली हम सभी मिट्टी के दीये जलायें, जिसमें बरसात में पनपनेवाले कीड़े-मकौड़े भी मरेंगे़ इससे कुम्हार भाइयों के रोजी-रोटी भी बनी रहेगी़ उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि किसी भी त्योहार में विदेश में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें, न ही इस दिवाली में विदेशों में बने झालर, बल्ब आदि दुकानों से खरीदें. उन्होंने कहा कि पटाखे में पैसा खर्च कर प्रदूषण फैलाने से बेहतर है कि उन्हीं पैसों से गरीब बच्चों को खाना खिलायें. इससे आपको अपार खुशियां मिलेंगी और वे बच्चे भी खुद को समाज से अलग महसूस नहीं करेंगे़ पटाखे से प्रदूषण के अलावा कई तरह के नुकसान हैं. पटाखे छोड़ते वक्त लोग घायल हो जाते हैं.
इस मौके पर सद्दाब खान, राहुल तिवारी, कमलेश राम, मनोज कुमार, नवीन तिवारी, आदित्य सिंह, सुरज सिंह, आफताब आलम, दिलीप गुप्ता, विशाल तिवारी, रजनीश कुमार, सनोज दास, प्रफुल्ल पांडेय, शिवम कुमार, सलीम खान, मंजर खान, दिपेश जायसवाल, अमल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version