सुधार के बाद भी त्रुटि
गढ़वा : जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र में भारी गड़बड़ी के कारण बीएलओ सहित मतदाताओं की मुश्किल बढ़ गयी है. उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर मतदाता पहचान पत्र के निष्पादन को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारी गंभीर हैं. वहीं प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान […]
गढ़वा : जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र में भारी गड़बड़ी के कारण बीएलओ सहित मतदाताओं की मुश्किल बढ़ गयी है. उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर मतदाता पहचान पत्र के निष्पादन को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारी गंभीर हैं. वहीं प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र में त्रुटि में सुधार हेतु जिला निर्वाचन विभाग को सूची सौंपी गयी थी.
सुधार के बाद बीएलओ को मिले मतदाता पहचान पत्र में काफी गड़बड़ी देखी गयी. परिहारा बूथ संख्या 217 के बीएलओ अनिल कुमार बैठा द्वारा 37, बूथ संख्या 218 के अशोक पाल द्वारा 60 एवं ओबरा स्थित बूथ संख्या 180 के बीएलओ गुलाम रब्बानी को मतदाता पहचान पत्र की त्रुटि में सुधार के बाद मिले पहचान पत्र में काफी गड़बड़ी है. महिला का फोटो एवं पुरुष का नाम तथा पुरुष का फोटो एवं महिला का नाम अंकित कर दिया गया है.
इस संबंध में मौके पर उपस्थित डेढ़ दर्जन बीएलओ ने बताया कि उनके साथ भी यही परेशानी है. इस संबंध में पूछे जाने पर उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि मामला निर्वाचन विभाग का है, वहीं से इसका समाधान होगा.