15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ रुपये का काम प्रभावित

जिले के बैंकों में लेन-देन ठप, ग्राहक परेशान गढ़वा : राष्ट्रीयकृत बैंको की हड़ताल के प्रथम दिन बैंक से संबंधित सभी कामकाज ठप पड़ गये. एक अनुमान के मुताबिक हड़ताल के कारण जिले में करीब 50 करोड़ का काम प्रभावित हुआ है. यद्यपि सभी बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल की सूचना पहले ही अखबारों में […]

जिले के बैंकों में लेन-देन ठप, ग्राहक परेशान

गढ़वा : राष्ट्रीयकृत बैंको की हड़ताल के प्रथम दिन बैंक से संबंधित सभी कामकाज ठप पड़ गये. एक अनुमान के मुताबिक हड़ताल के कारण जिले में करीब 50 करोड़ का काम प्रभावित हुआ है. यद्यपि सभी बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल की सूचना पहले ही अखबारों में प्रकाशित हो चुकी थी. बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारी इससे अनभिज्ञ थे. वे लोग जब अपने काम से बैंक पहुंचे, तो उन्हें मालूम हुआ कि दो दिन बैंक पूरी तरह से बंद रहेगा.

हड़ताल के कारण बैंककर्मी सोमवार को अवकाश पर रहे. एसबीआइ की जिले की सभी शाखाओं सहित, पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक सहित सभी राष्ट्रीय बैंकों में ताला लटका हुआ था. इसके कारण कोई लेन-देन नहीं हुआ. रविवार के साप्ताहिक बंदी के कारण सोमवार को सभी बैंकों में जमा-निकासी का ज्यादा कार्य होता है. इससे कारण आम लोगों के काम पर ज्यादा असर पड़ा है. विदित हो कि बैंककर्मी दस प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें