जुआ खेलने से मना करने पर पीटा, मौत

खरौंधी : खरौंधी थाना अंतर्गत कूपा गांव मे रविवार शाम आठ बजे जुआ खेलने से मना करने पर हुए मारपीट में लालजी भुइयां की मौत हो गयी़ मृतक का बेटा विगन भुइयां ने खरौंधी थाना मे आवेदन देकर गांव के ही छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ ना में दिये आवेदन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:39 AM
खरौंधी : खरौंधी थाना अंतर्गत कूपा गांव मे रविवार शाम आठ बजे जुआ खेलने से मना करने पर हुए मारपीट में लालजी भुइयां की मौत हो गयी़ मृतक का बेटा विगन भुइयां ने खरौंधी थाना मे आवेदन देकर गांव के ही छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़
ना में दिये आवेदन में कहा गया है किरविवार शाम लगभग आठ बजे उसके पिता लालजी भुइयां गांव घूमने निकले थे़ गांव मे ही कुछ लोग जुआ खेल रहे थे़ उन लोगों को जुआ खेलने से उसके पिता मना किये, तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते हुए घर चले गये़
कुछ देर बाद प्रभु भुइयां, रघुनी भुइयां, जदुनी भुइयां, संजय भुइयां, सरोज भुइयां तथा चरकु भुइयां लाठी- डंडा लेकर आये और गांव के ही लोचन भुइयां के समीप मारपीट करने लगे. मारपीट मे उनके पिता को पेट मे गंभीर चोट लगी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ इसकी सूचना पाकर खरौंधी थाना ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिया गढ़वा भेज दिया है. खरौंधी थाना प्रभारी डीपी चौरसिया ने बताया कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना मे शामिल चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं अन्य के लिए छापामारी की जा रही है़ जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version