शिक्षिका नियुक्ति की मेधा सूची जारी

गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मवि स्तरीय विभिन्न पदों के लिए आमंत्रित किये गये आवेदन पत्र के आधार पर मेधा सूची जारी कर दी गयी है़ मेधा सूची ऑनलाइन जारी किया गया है़ जिसके अनुसार पांच नवंबर तक आवेदकों से आपत्ति मांगी गयी है़ जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने बताया कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:54 AM
गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मवि स्तरीय विभिन्न पदों के लिए आमंत्रित किये गये आवेदन पत्र के आधार पर मेधा सूची जारी कर दी गयी है़ मेधा सूची ऑनलाइन जारी किया गया है़
जिसके अनुसार पांच नवंबर तक आवेदकों से आपत्ति मांगी गयी है़ जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने बताया कि पांच नवंबर के बाद दर्ज करायी गयी आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं होगी़
उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी़, जबकि 15 नवंबर को नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 49 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे़
इसके आधार पर 399 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें विज्ञान विषय की शिक्षिका के लिए नौ, भाषा की शिक्षिका के लिए सात, सामाजिक विज्ञान शिक्षिका के लिए नौ, गणित शिक्षिका के लिए पांच, शारीरिक शिक्षिका के लिए 14 तथा लेखापाल के लिए पांच पद शामिल हैं. इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उवि स्तरीय शिक्षिकों की नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन प्रकाशित किये गये हैं. उवि में कक्षा नौ, 10,11 व 12 के लिए कुल 126 पदों का सृजन किया गया है़
प्रत्येक कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 14-14 शिक्षकों का पद सृजित हैं. उवि स्तरीय शिक्षकों में महिला अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी़, जबकि मवि स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिका व लेखापाल के सभी पद महिला के लिए आरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version