सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखा

गढ़वा : स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में एनएसएस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया. कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र द्विवेदी ने सरदार पटेल के तसवीर पर माल्यार्पण कर की़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस देश में चाणक्य के बाद पटेल दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:00 AM

गढ़वा : स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में एनएसएस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया. कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र द्विवेदी ने सरदार पटेल के तसवीर पर माल्यार्पण कर की़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस देश में चाणक्य के बाद पटेल दूसरे सर्वाधिक महापुरुष हुए, जिन्होंने भारत को एक कराने में सफलता अर्जित की़ उन्होंने 565 रियासतों में बंटे भारत को सालों की गुलामी के बाद एक कराना आसान नहीं था़ उनके लिए सम्मान अधिकार व संविधान के लिए परिधि में जोड़नेवाले पटेल ने आदर्शों की बदौलत भारत दुनिया का श्रेष्ठ राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है़

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी भारत के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का महान कार्य कर रहे है़ं उनके इस प्रयास से देशवासियों में राष्ट्रीय भावना एवं सामाजिक दायित्व का बोध हो रहा है़ कार्यक्रम में प्रो निकलेश चौबे, अरुण तिवारी, एसएस मिश्रा, मृत्युंजय कुमार, सत्यदेव प्रकाश,अजय सिंह, आरआर मिश्रा, वीरेंद्र पांडेय, परवेज आलम, केवी अंसारी, छात्र अशोक कुमार, प्रवीण, राहुल, प्रीतम, मनीष कुमार, घनश्याम, सवित्री कुमारी, रूबी कुमारी, सरिता कुमारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया़ कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी प्रो धनंजय सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रो उमेश सहाय ने किया़

Next Article

Exit mobile version