16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गो सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं

बजरंग दल के तत्वावधान में कैलान पंचायत भवन परिसर में गो पूजा का आयोजन किया भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को बजरंग दल ने गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के राकेश पाठक उपस्थित थे़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि […]

बजरंग दल के तत्वावधान में कैलान पंचायत भवन परिसर में गो पूजा का आयोजन किया
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को बजरंग दल ने गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के राकेश पाठक उपस्थित थे़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान भी आपकी परीक्षा ले रहे हैं कि आप उनके लिए कितना समर्पित है.
अगर आप ईश्वर के प्रति समर्पण की भाव रखते हैं, तो आपका हर कार्य सफल होगा़ उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि गो सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है़ गो सेवा करने से कोई भी कष्ट नहीं होगा़ गो माता की गोबर व मूत्र के गंध से कई बीमारियों का नाश होता है़ बजरंग दल के प्रखंड संयोजक वेद प्रकाश आर्य ने कहा कि मां के बाद जो दूसरा अमृत मिलता है, वह गो माता से ही मिलता है़
प्रखंड सह संयोजक राजमोहन यादव ने कहा कि गो माता विश्व की एकमात्र सर्वश्रेष्ठ दिव्य प्राणी हैं. ईश्वर ने मानव कल्याण के लिए गो माता को हमारे बीच भेजा है़ इस उपहार का ऋण हम गो माता की सेवा करके पा सकते हैं. कार्यक्रम में गो रक्षा प्रमुख नीतीश गुप्ता, राकेश सिंह, अभिजीत पाठक, जयप्रकाश कुमार, सत्येंद्र साह, धर्मेंद्र कुमार, प्रसन्नजीत यादव, विशाल कुमार, उपेंद्र यादव, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार, अरविंद यादव, फुलेंद्र कुमार, पंकज पाठक सहित उपस्थित थे़
छठ पूजा को लेकर बैठक
गढ़वा. नव प्रभात क्लब चिनिया रोड की बैठक गौतम नगर स्थित सच्चिदा पांडेय के आवास पर हुई. बैठक में छठ पूजा की तैयारी पर चर्चा की गयी़ इसमें पूजा स्थल से जानेवाले कर्मडीह मार्ग का मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया़ साथ ही घाट पर पूजा के बाद प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया़ अध्यक्षता सच्चिदा पांडेय ने की़ मौके पर कृष्णा शुक्ला, रामाशंकर पांडेय, अखिलेश दुबे, दीपक तिवारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel