सरकार की जन विरोधी नीतियों का भंडाफोड़ करेगा भाकपा माले

गढ़वा : स्थानीय ठाकुर महल के सभागार में भाकपा माले का एकदिवसीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ इसमें एक से 15 नवंबर तक रघुवर हटाओ-झारखंड बचाओ अभियान को गांव-गांव एवं शहर-शहर तक संचालित करने की तैयारी की समीक्षा की गयी़ इस कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:50 AM
गढ़वा : स्थानीय ठाकुर महल के सभागार में भाकपा माले का एकदिवसीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ इसमें एक से 15 नवंबर तक रघुवर हटाओ-झारखंड बचाओ अभियान को गांव-गांव एवं शहर-शहर तक संचालित करने की तैयारी की समीक्षा की गयी़
इस कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद थे़ कन्वेंशन में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की प्राकृतिक संसाधनों को अपने चहेती पूंजीपति कंपनियों को सस्ते दरों पर बेच कर भाजपा की सरकार झारखंड को लूटवाने का काम कर रही है़
सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अनुबंधकर्मी आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है़ राज्य के मेहनतकश जब अपने हक-अधिकार की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं, तो उन्हें गोली मार दी जाती है़ वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य में एक भी सिंचाई का साधन विकसित नहीं की. शिक्षण संस्थान मृत पड़े हैं. स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं. 30 प्रतिशत जरूरतमंद जन वितरण प्रणाली के सुविधा से वंचित हैं. रघुवर हटाओ -झारखंड बचाओ के अंतर्गत सीएम के जनविरोधी कार्रवाई का भंडाफोड़ करने के लिए गांव-गांव में अभियान चला कर पंचायत स्तर में सभा, पर्चा का वितरण, मशाल जुलूस, साइकिल जुलूस निकाल जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किये गये़
इनमें आंदोलनरत पारा शिक्षक, रसोईया, संयोजिका के अगुआ नेताओं से सम्मानजनक वार्ता करने एवं उनकी मांगों को संजीदगी से विचार करने की मांग मुख्यमंत्री से करने, भोपाल में आठ सिमी के लोगों के पुलिस द्वारा एनकाउंटर के मामले में सच्चाई उजागर करने, आदिवासी-मूलवासी की जमीन और रोजगार राज्य सरकार द्वारा छीनने की साजिश का विरोध करने, झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों की एकता को धर्म के आधार पर आरएसएस द्वारा तोड़ने की साजिश करने की निंदा की गयी़ कन्वेंशन में कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता, अख्तर अंसारी, लालमुनि गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, कामेश्वर विश्वकर्मा, किशोर गुप्ता, इम्तेयाज अंसारी, ओमप्रकाश उरांव, ललन चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, संजय चंद्रवंशी, चंद्रदेव विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, राजेंद्र बैठा, रहमतुल्लाह अंसारी, शमशाद अंसारी, रामवृक्ष मेहता, विनय यादव, सूर्य यादव, कोदू राम, हीरा चौधरी, अनिल तिवारी आदि ने भी संबोधित किया़

Next Article

Exit mobile version