बीपीएल मरीजों की क्यों नहीं होती जांच
डीडीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, पूछा गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर महीने के सभी 30 दिनों के लिए पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के लिए तय किये गये रोस्टर के अनुसार बुधवार को उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने गढ़वा सदर अस्पताल का […]
डीडीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, पूछा
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर महीने के सभी 30 दिनों के लिए पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के लिए तय किये गये रोस्टर के अनुसार बुधवार को उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्डों एवं ओपीडी सेवा का जायजा लिया़ इसके अलावा उन्होंने मरीजों के लिये भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, दवा वितरण आदि की स्थिति की भी जांच की. बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी पूछताछ की़ दवा वितरण काउंटर पर उप विकास आयुक्त को बताया गया कि 200 मरीजों के बीच बुधवार को दवा का वितरण किया गया है़
इस दौरान कई महत्वपूर्ण दवाओं के नहीं रहने की बात भी उन्हें बतायी गयी़ इस पर श्री प्रसाद ने अस्पताल उपाधीक्षक एनके रजक को निर्देश दिया कि वे सीएस के माध्यम से विभाग को पत्र लिखें और दवा मंगायें. मेडॉल लैब के निरीक्षण के दौरान बुधवार को किये गये 20 मरीजों की जांच में से एक भी मरीज बीपीएल का नहीं रहने पर श्री प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की़ उन्होंने कहा कि बीपीएल मरीजों की जांच नि:शुल्क करनी है़ इस वजह से मेडॉल के संचालक इसमें रूचि नहीं दिखा रहे हैं.
उन्होंने संचालक को फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये़ अस्पताल में दांत के एक्स-रे नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसे भी शुरू करने के निर्देश उपाधीक्षक को दिये़ इस मौके पर डॉ एच किरण तिग्गा, डॉ अमित कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ बी रजक, डॉ यूएन वर्णवाल आदि अपने ड्यूटी चार्ट के अनुसार उपस्थित थे़