श्रमदान से बन रही 1300 फीट लंबी सड़क

वार्ड नंबर 20 व तेनार गांव के लोगों को मिलेगा लाभ गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 भागलपुर मुहल्ला व इससे सटे तेनार गांव के ग्रामीणों ने अपने खर्च पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुरू कराया है़ ग्रामीण जेसीबी मशीन के उपयोग के साथ-साथ अपना श्रमदान भी लगा रहे हैं. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 7:48 AM

वार्ड नंबर 20 व तेनार गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 भागलपुर मुहल्ला व इससे सटे तेनार गांव के ग्रामीणों ने अपने खर्च पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुरू कराया है़ ग्रामीण जेसीबी मशीन के उपयोग के साथ-साथ अपना श्रमदान भी लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 20 स्थित राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर से दशगात्र घाट होते हुए तेनार गांव को जानेवाले रास्ते (1300 फीट) तक पथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है़ इस पथ के बन जाने से उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत हो जायेगी़ वार्ड 20 के मुहल्ले व तेनार गांव की बड़ी आबादी इस रास्ते से आवागमन करती है़ साथ ही तेनार जाने के लिए दूरी भी कम हो जायेगी़

उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्होंने वार्ड पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर इसका निर्माण कराने का अनुरोध किया था़ लेकिन वहां से उन्हें निराशा हाथ लगी है़ बीते बरसात के मौसम में यह पथ और भी खराब हो गया है़ छठ पर्व को देखते हुए वे आपस में चंदा कर ट्रैक्टर व जेसीबी का खर्च वहन कर रहे हैं.

साथ ही जरूरत के अनुसार अपना श्रमदान भी लगा रहे हैं. वे अपने खर्च से मुहल्ले की पहचान के लिए मुख्य पथ पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर के पास श्रीराम जानकी नगर नामक बोर्ड भी लगा दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने के बाद उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत हो जायेगी़ इस कार्य में ग्रामीण बलराम मेहता, सत्यनारायण मेहता, लखन मेहता, भुलन साव, सुभाष कश्यप, फेंकन राम, विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार, मल्लू प्रजापति, अनिल प्रजापति, उपेंद्र प्रजापति सहित अन्य लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version