ग्रामीणों ने बालू लदा ट्रक पकड़ा

नगरऊंटारी. अनुमंडल मुख्यालय से अवैध रूप से बालू का उठाव कर अन्य राज्यों में ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.मामला का खुलासा गुरुवार की रात उस समय हुआ, जब प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने विलासपुर स्थित आरटीअो बैरियर के पास उत्तर प्रदेश कीअोर जा रहे अवैध बालू लदे ट्रक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 7:41 AM
नगरऊंटारी. अनुमंडल मुख्यालय से अवैध रूप से बालू का उठाव कर अन्य राज्यों में ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.मामला का खुलासा गुरुवार की रात उस समय हुआ, जब प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने विलासपुर स्थित आरटीअो बैरियर के पास उत्तर प्रदेश कीअोर जा रहे अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़ा. जानकारी मिलने पर बालू माफिया ने अवैध रूप से ले बालू ले जाये जा रहे ट्रक को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन प्रमुख व ग्रामीणों के अड़े रहने से उन्हें सफलता नहीं मिली. इस अभियान में विलासपुर पंचायत के मुखिया कृष्णा कुमार गुप्ता, रामजन्म, रामनाथ यादव, अोमप्रकाश पासवान, ककामेश्वर चौधरी, अवधेश विश्वकर्मा, नंदकिशोर गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
जिला परविहन पदाधिकारी फरलुस बारला ने कह कि कार्रवाई के लिए आरटीअो बैरियर को आदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि अोवर लोडिंग होगा तो विभाग द्वारा नियम संगत टैक्स वसूल करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version