बांकी नदी घाट पर व्रतियों ने दिया अर्घ्य

नगरऊंटारी : उग हो सरुजमल अरग दे ही हमार छठ गीत के साथ आस्था का महापर्व छठ शांति पूर्व तरीके से संपन्न हुआ. अनुमंडल मुख्यालय मे अतिप्राचीन सूर्य मंदिर स्थित बांकी नदी तट, जंगीपुर ग्राम स्थित बांकी नदी, अहिरपुरवा स्थित काली मंदिर, पुरैनी स्थित बांकी नदी, पुरना नगर स्थित राजा तालाब, अधौरा स्थित लौंगा नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:25 AM

नगरऊंटारी : उग हो सरुजमल अरग दे ही हमार छठ गीत के साथ आस्था का महापर्व छठ शांति पूर्व तरीके से संपन्न हुआ. अनुमंडल मुख्यालय मे अतिप्राचीन सूर्य मंदिर स्थित बांकी नदी तट, जंगीपुर ग्राम स्थित बांकी नदी, अहिरपुरवा स्थित काली मंदिर, पुरैनी स्थित बांकी नदी, पुरना नगर स्थित राजा तालाब, अधौरा स्थित लौंगा नदी तट पर स्वयं सेवी संगठन ने छठ व्रतियों के लिए टेंट व आर्कषक लाइट तथा झरना की व्यवस्था किया गया था.

अनुमंडल के प्रभात क्लब, नवयुवक क्लब ने सूर्य मंदिर स्थित बांकी नदी में छठ व्रतियों के लिए झरना के साथ साथ आर्कषक लाइट की व्यवस्था किया गया था. वहीं समाज सेवी रुपेश कुमार पप्पू ने एनएच 75 सहित छठ घाट तक जाने वाले मार्ग मे पानी का छिड़काव किया था. जिले के उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने नगरऊंटारी सूर्य मंदिर पहुंच कर व्यवस्था की जानकारी लिया. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न क्लबों द्वारा लगाये गये नियंत्रण कक्ष की जानकारी ली. पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अनंत प्रताप देव ने भी सभी छठ घाटों मे जाकर छठ व्रतियों को छठ पर्व की बधाई दिया. एसडीओ राजेश कुमार साह, एसडीपीओ नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने भी छठ पर्व के अवसर पर छठ घाट पहुंच कर छठ व्रतियों को बधाई दिया.

बीएसएनएल टावर के समीप शिव शिष्य ने व्रतियों के बीच फल वितरण किया. फल वितरण में शिव शिष्य अगंद प्रसाद, दशरथ साव, लखन प्रजापति, आशुतोष कुमार सिंह, नागेंद्र प्रताप देव, दिलीप पासवान, हरिवंश चंद्रवंशी, परशुराम मेहता, सुनीता देवी, संजय अग्रहरि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर विशेष रूप से सुरक्षा की व्यवस्था की थी.

Next Article

Exit mobile version