घाट पर हैलोजन लाइट से लोग हुए परेशान

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के रेहला छठ घाट पर छठ पूजा के दिन हैलोजन लाइट लगाने से उपस्थित लोगों की आंखों में जलन हो गयी़ इसमें करीब 300 लोग प्रभावित हो गये़ उक्त छठ घाट पर विशाल टेंट हाउस गुरहा के विरेंद्र राम ने हाइलोजन लाइट लगायी थी. आंखों में असहनीय जलन होने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:26 AM
गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के रेहला छठ घाट पर छठ पूजा के दिन हैलोजन लाइट लगाने से उपस्थित लोगों की आंखों में जलन हो गयी़ इसमें करीब 300 लोग प्रभावित हो गये़ उक्त छठ घाट पर विशाल टेंट हाउस गुरहा के विरेंद्र राम ने हाइलोजन लाइट लगायी थी. आंखों में असहनीय जलन होने की शिकायत के बाद करीब 40-50 लोगों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया़ इनका यहां इलाज किया गया़
प्रभावितों में सुधीर तिवारी, विकास तिवारी, रजनीकांत पासवान, शिवलाल पासवान, मोतीलाल पासवान, बबलू पासवान, नवीन कुमार, दीपक कुमार, जयशंकर आदि शामिल थे़ सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कौशल सहगल ने प्रभावितों को देखा़ इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मेडिकल टीम गठित कर मेढ़ना भेजा गया़ वहां डॉ कौशल सहगल, डॉ दिनेश सिंह, कपिलदेव प्रसाद, शंभू कुमार रवि आदि मेडिकल टीम में शामिल थे़ टेंट हाउस के विरुद्ध एफआइआर के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है़ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कौशल सहगल ने कहा कि कभी-कभी इस तरह की लाइट से लोगों को एलर्जी हो जाती है़ इसका तीन-चार दिन तक प्रभाव रहेगा़

Next Article

Exit mobile version