नवंबर में खुले में शौच से मुक्त होगा सगमा प्रखंड

डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने खुले में शौच से मुक्त प्रखंड के रूप में घोषित सगमा प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिये हैं. मंगलवार को सगमा बीडीओ दयानंद कुमार, जिप सदस्य नंदगोपाल यादव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 9:04 AM
डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने खुले में शौच से मुक्त प्रखंड के रूप में घोषित सगमा प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिये हैं. मंगलवार को सगमा बीडीओ दयानंद कुमार, जिप सदस्य नंदगोपाल यादव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नवंबर माह में ही सगमा प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर देना है़
इसलिए इस अनुसार कार्य में तेजी लायें. सगमा प्रखंड में 5000 शौचालय का निर्माण किया जा रहा है़ इसमें से 80 प्रतिशत निर्माण पूरे हो चुके हैं. सगमा को वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही ओडीएफ करना था़ लेकिन कार्य की मंद गति की वजह से ऐसा नहीं हो सका है़ उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर शौचालय निर्माण कार्य पूरा करें तथा ग्रामीणों को खुले में शौच से होनेवाले नुकसान के बारे में बतायें. उन्होंने कहा कि सिर्फ शौचालय बना देने से ही नहीं, बल्कि उसका उपयोग भी लोग करें. यह भी सुनिश्चित होना चाहिए. उपायुक्त ने बैठक, गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिये़

Next Article

Exit mobile version