10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण रोका

भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बर पेड़ यात्री शेड से शंभु सिंह के घर तक बनाये जा रहे पक्की सड़क के कार्य को विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष भूषण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया है़ काम करनेवालों का आरोप है कि करोड़ों रुपये की […]

भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बर पेड़ यात्री शेड से शंभु सिंह के घर तक बनाये जा रहे पक्की सड़क के कार्य को विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष भूषण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया है़ काम करनेवालों का आरोप है कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे इस सड़क में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है़ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है़ विदित हो कि राज्य संपोषित योजना के तहत 1.5 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास 28 फरवरी 2016 को ही हुआ है़
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास विभाग द्वारा जो शीलापट्ट लगाया है, उसमें प्राक्कलन राशि नहीं लिखा हुआ है़ जब तक सड़क निर्माण की जांच कर गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा, वे कार्य नहीं होने देंगे़ विरोध करनेवालों में वार्ड सदस्य शारदा कुंवर, ग्रामीण उपेंद्र सिंह, योगेंद्र, मंटू सिंह, प्रताप सिंह, नंदकिशोर सिंह, रामनाथ सिंह, गहन सिंह, मिथिलेश आदि के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें