गुरुवार को रात आठ बजे तक खुले रहेंगे बैंक
गढ़वा : मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिले के सभी बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए गुरुवार को रात आठ बजे तक खुले रहेंगे़ मुख्य सचिव ने बुधवार को गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा एवं बैंक अधिकारियों के साथ 500 एवं हजार रुपये के बंद किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के विषय […]
गढ़वा : मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिले के सभी बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए गुरुवार को रात आठ बजे तक खुले रहेंगे़ मुख्य सचिव ने बुधवार को गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा एवं बैंक अधिकारियों के साथ 500 एवं हजार रुपये के बंद किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के विषय में जानकारी लेने के साथ ही दिशा निर्देश दिये़ इ अवसर पर अग्रणी बैं प्रबंधक मो अख्तर आलम, एसबीआइ के वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे़
झारनेट में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ दलाल किस्म के लोग भोले-भाले ग्राहकों को नोट बदलने का प्रलोभन देकर कमीशन कमाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. उन्होंने ऐसी स्थिति से निबटने के लिए ग्राहकों को किसी भी तरह की गलतफहमी दूर करने की बात कही है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए एसबीआइ के वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि गुरुवार को बैंक आठ बजे रात तक ग्राहकों के लिए काम करेंगे़ कल बैंक में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के कारण असामान्य स्थिति होने की आशंका है़ इसके मद्देनजर उपायुक्त ने गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार को प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है़ उन्होंने कहा कि बैंक में खाताधारियों को जमा करने की कोई सीमा नहीं है़
50 हजार के नीचे तक जमा करने में कोई कागजात की जरूरत नहीं है़, जबकि इससे ऊपर की राशि जमा करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होगा़ उन्होंने कहा कि ग्राहक बैंक से 4000 रुपये तक ही विनिमय कर सकेंगे़ उन्होंने कहा कि चार दिन के अंदर गढ़वा के सभी शाखाओं में 2000 रुपये के नये नोट ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल पंप व दवा दुकानवाले 11 नवंबर तक 500 व हजार के नोट नहीं लेते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देनी है़ उन्होंने इस बात के लिए आश्वस्त किया कि ग्राहकों की गाढ़ी कमाई सुरक्षित रहेगी़ इसके लिए उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है़
जितने का पेट्रोल लेना है, उतना देना पड़ रहा है पैसा
रंका. रंका प्रखंड में 500 व हजार रुपये के नोट बंद होते ही लोगों में हड़कंप देखा गया़ नोट बंद होने का सबसे अधिक असर स्थानीय पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला़ पेट्रोल पंपवाले 500 रुपये से कम के पेट्रोल नहीं दे रहे थे़ इससे कम के पेट्रोल लेने पर ग्राहकों को खुदरा पैसा देना पड़ता था़ इसी तरह दुकानदार व व्यवसायियों ने भी 500 रुपये व हजार रुपये का नोट लेना बंद कर दिया है़ सभी जगह खुदरा पैसे की मांग की जाने लगी है़ प्रधानमंत्री द्वारा एकाएक 500 व हजार रुपये के नोट बंद होने से चौक-चौराहों पर कहीं प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना की जा रही है, तो कहीं आलोचना भी हो रही है़