नगरऊंटारी : बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

नगरऊंटारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 तथा 1000 रुपये की नोट पर पाबंदी लगानेका असर नगरउंटारी अनुमंडल मुख्यालय मे दिखा. 500 तथा 1000 रुपये के नोट नहीं चलने की खबर मिलते ही अनुमंडल के लोग बेचैन दिखे. उक्त नोट के बंद होने की बात फैलते ही इसका असर बजारों में दिखा. सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:27 AM
नगरऊंटारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 तथा 1000 रुपये की नोट पर पाबंदी लगानेका असर नगरउंटारी अनुमंडल मुख्यालय मे दिखा. 500 तथा 1000 रुपये के नोट नहीं चलने की खबर मिलते ही अनुमंडल के लोग बेचैन दिखे. उक्त नोट के बंद होने की बात फैलते ही इसका असर बजारों में दिखा. सुबह से ही बाजार में सन्नाटा रहा. हालांकि प्रधानमंत्री ने 11 नवंबर तक पेट्रोल पंप तथा दवा दुकान में 500 तथा 1000 रुपये चलने की बात कहे जाने पर अनुमंडल के लोगों ने इसका लाभ लेने का प्रयास किया. लेकिन नगरऊंटारी के तीन पेट्रोल पंप के बंद रखे जाने का लाभ भी लोगों को नहीं मिला. सुबह से ही सभी पेट्रोल पंप में छोटे व बड़े वाहनों की कतार देखी जाने लगी.
लोगों की प्रतिक्रिया : नगरऊंटारी बरडीहा निवासी अहसान आलम ने सरकार ने नोट तो बंद कर दिया. लेकिन जब वह पेट्रोल पंप गया, तो पंप बंद रहने के बाद ब्लैक से खरीदना पड़ा.
उसने कहा कि काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुशढ़ड निवासी ब्रजेश कुमार ने कहा कि तत्काल नोट के बंद करने से काफी परेशानी हो रही है. लोग 500 तथा 1000 का नोट नहीं ले रहे हैं. किसी तरह का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. मर्चवार निवासी विकास कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा 500 तथा 1000 का नोट बंद करने का प्रयास सही है.

Next Article

Exit mobile version