21 पारा शिक्षकों ने योगदान दिया
रंका : रंका प्रखंड में हड़ताल पर गये 323 पारा शिक्षकों में से 21 पारा शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में योगदान दे दिया है़ बीपीओ एडमोन कच्छप ने बताया कि चार नवंबर को 21 पारा शिक्षकों ने हड़ताल से वापस आकर अपने विद्यालयों में योगदान दिया़ शेष पारा शिक्षक अभी भी योगदान नहीं दिये हैं. […]
रंका : रंका प्रखंड में हड़ताल पर गये 323 पारा शिक्षकों में से 21 पारा शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में योगदान दे दिया है़ बीपीओ एडमोन कच्छप ने बताया कि चार नवंबर को 21 पारा शिक्षकों ने हड़ताल से वापस आकर अपने विद्यालयों में योगदान दिया़ शेष पारा शिक्षक अभी भी योगदान नहीं दिये हैं.
इधर स्थानीय बीआरसी के पास पारा शिक्षकों का चल रहा दो दिवसीय धरना समाप्त हो गया है़ हड़ताली पारा शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय के पास आठ व नौ नवंबर को धरना दिया़ संघ के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा कि संघ के आह्वान पर प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बीआरसी के पास धरना दिया़ अब वे लोग 12 नवंबर को दिल्ली में धरना देंगे़