मांगों को लेकर चिकित्सकों ने किया सत्याग्रह
गढ़वा : आइएमए गढ़वा के तत्वावधान में चार सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा के चिकित्सकों ने स्थानीय सदर अस्पताल के प्रांगण में बुधवार को दो घंटे का सत्याग्रह किया़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्याग्रह के माध्यम से चिकित्सकों ने अपनी चार सूत्री मांगों को सरकार तक पहुंचाने का […]
गढ़वा : आइएमए गढ़वा के तत्वावधान में चार सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा के चिकित्सकों ने स्थानीय सदर अस्पताल के प्रांगण में बुधवार को दो घंटे का सत्याग्रह किया़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्याग्रह के माध्यम से चिकित्सकों ने अपनी चार सूत्री मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम किया़ सत्याग्रह पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक किया गया. इसमें जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया़ इस मौके पर डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि यह सत्याग्रह पूरे देश में किया गया है़
चिकित्सकों की मांगों को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है़ इसके कारण देशभर के चिकित्सक सरकार से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से सरकार द्वारा एमसीआइ को भंग कर एनएमसी बनाने का विरोध किया जा रहा है. केंद्र सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को बना कर सभी राज्यों में लागू करने की मांग की जा रही है़ अभी तक सरकार इस पर कार्रवाई नहीं की है़
उन्होंने कहा कि पूरे देश में चलाये गये सत्याग्रह के बाद भी उनकी मांगों को नहीं मानने पर आइएमए के निर्देश पर आगे भी आंदोलन किया जायेगा़ इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमके रजक, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ जेपी सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रामविनोद कुमार, डॉ कुमार पंकज प्रभात, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ अजीत सिंह, डॉ यूएन वर्णवाल उपस्थित थे़