पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण
गढ़वा. मझिआंव प्रखंड के कई गांवों में दो-दो आंगनबाड़ी बनाये जाने के मामले को लेकर समाज कल्याण पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा ने पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है़ पर्यवेक्षिका सुमत कुमारी से स्पष्टीकरण मांगने के अलावा मझिआंव सीओ को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि मझिआंव प्रखंड के मझिआंव खुर्द, सकरकोनी एवं लेभरी […]
गढ़वा. मझिआंव प्रखंड के कई गांवों में दो-दो आंगनबाड़ी बनाये जाने के मामले को लेकर समाज कल्याण पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा ने पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है़ पर्यवेक्षिका सुमत कुमारी से स्पष्टीकरण मांगने के अलावा मझिआंव सीओ को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि मझिआंव प्रखंड के मझिआंव खुर्द, सकरकोनी एवं लेभरी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र होने के बाद दो-दो आंगनबाड़ी भवन अलग-अलग स्थानों पर बनाया गया है़ इस आशय की खबर प्रभात खबर में पिछले दिनों प्रकाशित की गयी था़
इस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमती मिश्रा ने पर्यवेक्षिका को शोकॉज किया है़ उन्होंने बताया कि इस मामले में काफी गंभीर हैं और यह वित्तीय अनियमितता का मामला है़ जवाब आने के बाद वे संबंधित पक्षों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी़