डार्क ब्लू 27 रनों से जीती

गढ़वा जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2016-17 का टेस्ट मैच गढ़वा : जिला क्रिकेट संघ के ततवावधान में आयोजित टेस्ट मैच में जीसीसी डार्क ब्लू ने जीसीसी लाइट ब्लू को 27 रनो से पराजित किया़ डार्क ब्लू के खिलाड़ी शुभम सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ टूर्नामेंट में टॉस जीतकर डार्क ब्लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:00 AM
गढ़वा जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2016-17 का टेस्ट मैच
गढ़वा : जिला क्रिकेट संघ के ततवावधान में आयोजित टेस्ट मैच में जीसीसी डार्क ब्लू ने जीसीसी लाइट ब्लू को 27 रनो से पराजित किया़ डार्क ब्लू के खिलाड़ी शुभम सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ टूर्नामेंट में टॉस जीतकर डार्क ब्लू ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी में 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये़ इसमें शुभम सौरभ ने 56 व शारिक खान ने 22 रन का योगदान दिया़ वहीं पहली पारी में लाइट ब्लू ने 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये़ इनमें राजा 26 व धीरू ने 25 रन का योगदान दिया़ डार्क ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सौरभ ने छह विकेट हासिल किये़
दूसरी पारी में डार्क ब्लू ने 197 रन बनाये. इनमें शारिक खान ने 81 व शुभम सौरभ ने 61 रन का योगदान दिया़ वहीं लाइट ब्लू ने दूसरी पारी में 44.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाया़ इस तरह डार्क ब्लू की टीम ने 27 रनो से मैच जीत लिया़ डार्क ब्लू के शुभम सौरभ को टूर्नामेंट में 117 रन बनाने व नौ विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़

Next Article

Exit mobile version