समाज के उत्थान में आगे आयें : अजय

गढ़वा : भगवती मानव कल्याण संगठन एवं श्रीमंच ज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय काली मंदिर में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया़ पूर्वाह्न 11 बजे से मां गुरूवर के जयकारे के साथ आरती की शुरूआत की गयी़ इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ इस अवसर पर संस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:00 AM
गढ़वा : भगवती मानव कल्याण संगठन एवं श्रीमंच ज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय काली मंदिर में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया़ पूर्वाह्न 11 बजे से मां गुरूवर के जयकारे के साथ आरती की शुरूआत की गयी़
इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ इस अवसर पर संस्था के झारखंड प्रमुख अजय नारायण पांडेय ने कहा कि इस दिव्य अनुष्ठान का मूल उद्देश्य व्यक्ति को आध्यात्मिक रूप से ऊपर उठाना है़ समाज को नशामुक्त, मांसाहारमुक्त बनाने के साथ प्रत्येक व्यक्ति को चरित्रवान व चेतनशील बनाते हुये उनके अंदर मानवीय मूल्यों की स्थापना करना है़ उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भगवती मानव कल्याण संगठन काफी तेजी से फैल रहा है़ यह संगठन समाज में परिवर्तन लाने का काम कर रहा है़ उन्होंने उपस्थित लोगों को समाज को शाकाहारी, नशामुक्त एवं चरित्रवान बनाने के साथ नई दिशा देने में सहयोग की अपील की़
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था प्रत्येक महीने के चौथे रविवार को इस प्रकार की दिव्य महाआरती का आयोजन करती है़ यह कार्यक्रम स्थायी रूप से चलेगा़ कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दिलीप चौबे, संदीप पांडेय, संतोष पांडेय, उदय तिवारी, योगेंद्र शुक्ला, पुष्पा पांडेय, सुरेंद्र मिश्रा, एके पांडेय, संजय पाठक, राहुल पांडेय, उमाकांत पांडेय, साधना पांडेय, निलेश दुबे आदि ने सक्रिय योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version