10 हजार युवाओं को जोड़ेगी कांग्रेस
युवा कांग्रेस के संगठन के चुनाव को लेकर सक्रिय हुए कार्यकर्ता गढ़वा : युवा कांग्रेस के संगठन का राज्य स्तर पर चुनाव दिसंबर महीने में होना है़ इसके लिए गढ़वा जिले में 28 नवंबर से सभी प्रखंडों में एक अभियान चला कर 10 हजार सदस्य बनाये जायेंगे़ इसको लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार […]
युवा कांग्रेस के संगठन के चुनाव को लेकर सक्रिय हुए कार्यकर्ता
गढ़वा : युवा कांग्रेस के संगठन का राज्य स्तर पर चुनाव दिसंबर महीने में होना है़ इसके लिए गढ़वा जिले में 28 नवंबर से सभी प्रखंडों में एक अभियान चला कर 10 हजार सदस्य बनाये जायेंगे़
इसको लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 2000 सक्रिय सदस्य व 10 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया़ इसके लिए 28 नवंबर से सभी प्रखंडों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जायेंगे और वहां के नये युवा सदस्यों व नये वोटरों को संगठन से जोड़ेंगे़ इसके अलावा बैठक में कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा गया़ छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआइ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी़ गढ़वा में एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होने हैं. बैठक में उपस्थित एनएसयूआइ के नामधारी कॉलेज अध्यक्ष सिराज अहमद ने कहा कि पिछले दो वर्ष से एनएसयूआइ छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय है़ इसका लाभ संगठन को मिलेगा़
बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र संघ चुनाव में वैसे प्रत्याशी को उतारा जायेगा, जो कॉलेज का नियमित विद्यार्थी हो तथा अनुशासन में रहनेवाला व साफ-सुथरी छवि का हो़ दूसरे संगठन से जुड़े छात्र भी एनएसयूआइ के बैनर से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन संगठन से जुड़े लोगों को तरजीह दी जायेगी़ बैठक में चुनाव लड़ने को इच्छुक छात्रों से आवेदन जमा करने को कहा गया़ इस अवसर पर चुनाव को लेकर कॉलेज में सोमवार से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए इम्तेयाज रंगसाज, शाहरूख खान, राहुल दुबे व शनि दुबे को इसका प्रभारी बनाया गया़ बैठक में उपरोक्त के अलावा विकास सिंह, इरफान अंसारी, प्रज्जवल सोनी, सत्यम सिंह, दीपक कुमार, भास्कर कुमार अन्य लोग उपस्थित थे़