समय पर आयें व काम निबटायें

डीसी ने डीआरडीए कर्मियों के साथ बैठक की गढ़वा : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने विभागीय कार्यो को समय पर निष्पादन करने तथा उनमें तेजी लाने के लिए कई कदम उठाये हैं. विशेषकर मनरेगा को गति देने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू किये हैं. गुरुवार को डीआरडीए के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 4:43 AM

डीसी ने डीआरडीए कर्मियों के साथ बैठक की

गढ़वा : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने विभागीय कार्यो को समय पर निष्पादन करने तथा उनमें तेजी लाने के लिए कई कदम उठाये हैं. विशेषकर मनरेगा को गति देने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू किये हैं.

गुरुवार को डीआरडीए के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर दो वर्ष से आयुक्त स्तर से नियुक्त हुए करीब दो दर्जन पदाधिकारी व कर्मियों के बीच दायित्व का बंटवारा किया. गौरतलब है कि नियुक्ति से लेकर अब तक इनसे अपेक्षित कार्य नहीं लिया जाता था.

बल्कि अन्य विभाग से कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर उनसे कार्य लिया जाता था. उपायुक्त ने मनरेगा सेल का गठन करते हुए परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार को सेल प्रमुख बनाया गया है. इसमें विकास वर्मा को विशुनपुरा, नगरउंटारी, धुरकी, सगमा, भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंड का नोडल पदाधिकारी, जितेंद्र कुमार को रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया, डंडा व गढ़वा प्रखंड, सिया जानकी सिंह को मङिाआंव, कांडी, बरडीहा, डंडई, मेराल व रमना का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह इंदिरा आवास योजना व एनआरएलएम सेल का प्रमुख परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा को बनाया गया है.

इस सेल में रंजीत प्रजापति, हंसानंद स्वामी, मधु कुमारी व रेणु रश्मि को रखा गया है. इसी तरह रिपोर्टिंग सेल का प्रमुख परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया को बनाया गया. उक्त सभी पदाधिकारियों को इस दायित्व के साथ पूर्व के सभी कार्य यथावत करेंगे. पीएमआरडीइ संतोष कुमार को मनरेगा का अनुश्रवण करने व श्रद्धा पांडेय को सामाजिक सुरक्षा संबंधी विभागीय कार्यो का दायित्व सौंपा गया.

इस बीच उपायुक्त ने सभी कर्मियों को ससमय कार्यालय आने तथा संबंधित कार्यो के निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने अबतक विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्त कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में डीडीसी उमाशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार द्विवेदी, प्रधान सहायक कृष्णा राउत, कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार सहित सभी डीआरडीएकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version