मलेरिया से दो और बच्चों की मौत
धुरकी में एक सप्ताह में मलेरिया से मरनेवालों की संख्या पांच हुई सड़क नहीं होने के कारण नहीं पहुंच पाते हैं चिकित्सक बाइक से मरीजों को ले जाया जा रहा है धुरकी : धुरकी प्रखंड में मलेरिया से हो रही मौत थमने का नाम नहीं ले रहा है़ प्रखंड के खाला गांव के झरठवा टोला […]
धुरकी में एक सप्ताह में मलेरिया से मरनेवालों की संख्या पांच हुई
सड़क नहीं होने के कारण नहीं पहुंच पाते हैं चिकित्सक
बाइक से मरीजों को ले जाया जा रहा है
धुरकी : धुरकी प्रखंड में मलेरिया से हो रही मौत थमने का नाम नहीं ले रहा है़ प्रखंड के खाला गांव के झरठवा टोला निवासी क्यामुद्दीन अंसारी के दो पुत्र गुलबहार अंसारी व दिलबहार अंसारी की मौत मंगलवार को इलाज के क्रम में हो गयी़ वहीं क्यामुद्दीन की दो पुत्री रेहान और रुखसाना तथा पत्नी जैतुन बीबी मलेरिया से पीड़ित हैं. समाचार के अनुसार क्यामुद्दीन के दोनों पुत्र को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था़ दोनों क इलाज के लिए तीन दिन पूर्व धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था, जहां दोनों के रक्त की जांच के बाद उन्हें गढ़वा रेफर कर दिया गया़
इसी क्रम में नगरऊंटारी में इलाज के क्रम में दिलबहार की तथा एक की गढ़वा के एक निजी क्लिनिक में मौत हो गयी़ बताया जाता है कि पहले पुत्र के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी भी नहीं हुई थी कि दूसरे पुत्र के मौत की खबर आ गयी, जिससे परिवार सहित आस पड़ोस में मातम छा गया़
इधर क्यामुद्दीन की पत्नी व दोनों बेटियों को स्वास्थ्य कैंप में लाकर इलाज की गयी़ उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को करवा पहाड़ गांव में एक की दिन में तीन बच्चियों अनिता कुमारी, पूनम कुमारी व सरिता कुमारी की मौत मलेरिया से हो गयी थी़ प्रभारी चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि उनके अस्पताल में कोई मौत नहीं हुई है़ उन्हें जैसे ही सूचना मिलती है, वे तत्काल प्रभावित गांव में मेडिकल टीम रवाना कर देते हैं.
प्रभावित गांवों में अब भी स्वास्थ्य कैंप लगा कर लोगों का इलाज किया जा रहा है़ सड़क नहीं होने के कारण टीम मृतक के टोले पर नहीं पहुंच सकी़ मरीजों को बाइक से जैसे-तैसे सहिया के दरवाजे तक लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है़ इधर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल ने कहा कि उन्होंने चिकित्सक को सूचना दी, तो तत्काल कैंप लगाया गया़