नगर परिषद में सभी का आधार कार्ड बनेगा

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को आधार कार्ड बनाने का कार्य शुभारंभ किया गया़ वार्ड नंबर तीन व चार में स्थित नरगिर आश्रम में स्थानीय निवासी मधु देवी व उनकी पुत्री का आधार कार्ड के लिए नामांकन कर इसकी शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 8:09 AM
गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को आधार कार्ड बनाने का कार्य शुभारंभ किया गया़ वार्ड नंबर तीन व चार में स्थित नरगिर आश्रम में स्थानीय निवासी मधु देवी व उनकी पुत्री का आधार कार्ड के लिए नामांकन कर इसकी शुरुआत की गयी़ इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव उपस्थित थे़ इस अवसर पर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि सरकार द्वारा शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ इसके तहत जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडी गढ़वा द्वारा कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाने को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त किये गये है़
इसके तहत शून्य से पांच साल के बच्चे का भी आधार कार्ड बनाया जायेगा़ जिस बच्चे का आधार कार्ड बनेगा, उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, तो उस वार्ड पार्षद अथवा अध्यक्ष से आवेदन पर अनुशंसा कराकर आधार कार्ड बनवाया जा सकता है़ जिस बच्चे का आधार कार्ड बनेगा, उसके माता या पिता किसी एक का आधार कार्ड होना जरूरी है़ वे अपना आधार कार्ड लेकर बच्चों के साथ शिविर में पहुंच कर आधार के लिए अपना नामांकन करा सकते है़ं उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 20 वार्डों के वैसे सभी लोगों का आधार कार्ड बनाया जायेगा, जो अब तक नहीं बनवा सके है़ं
इसके लिए सभी वार्डों में दो-दो दिन शिविर लगाया जायेगा़ इस अवसर पर सिटी मिशन मैनेजर संजीत साहू, सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, मुर्तजा अंसारी, वार्ड पार्षद आरती देवी, मोतीचंद निराला, करीमन बघेल, गोपाल सोनी, अप्पू कुमार, संजय ठाकुर आधार कार्ड बनाने पहुंची विप्रो कंपनी की टीम उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version