14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य के पति सहित चार पर प्राथमिकी

युवक को गोली मार कर हत्या का प्रयास घटना के पीछे कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए ठेका का विवाद विशुनपुरा : विशुनपुरा थाना के दर निवासी गुलाम सरवर को बुधवार की रात गोली मारकर घायल कर दिया गया़ गुलाम सरवर को घटना के बाद नगरऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद […]

युवक को गोली मार कर हत्या का प्रयास
घटना के पीछे कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए ठेका का विवाद
विशुनपुरा : विशुनपुरा थाना के दर निवासी गुलाम सरवर को बुधवार की रात गोली मारकर घायल कर दिया गया़ गुलाम सरवर को घटना के बाद नगरऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया़ गोली गुलाम सरवर के बायें हाथ में लगी है़
वह खतरे से बाहर बताया जाते है़ं घायल गुलाम सरवर ने इस घटना कीविशुनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
इसमें जिप सदस्य पति ऐनुल अंसारी, उसका पुत्र मुख्तार अंसारी व ग्यासुद्दीन अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया है़ इसमें गुलाम सरवर ने कहा है कि बुधवार की शाम वह अपनी मोटरसाइकिल से सीरियाटोंगर से घर आ रहा था़ चितरी मोड़ मुसहरवा टोला के पास जब वह पहुंचा, तो वहां एक सफेद रंग की बोलेरो व एक मोटरसाइकिल लगी थी़ उसने देखा कि जिप सदस्य पति व पतिहारी निवासी ऐनुल अंसारी, उनका पुत्र मुख्तार अंसारी व ग्यासुद्दीन अंसारी बीच रोड पर खड़े थे़ उसे देखते हुए ऐनुल का पुत्र मुख्तार ने कहा कि देखते क्या हो गोली मार दो़ इसी बीच उस पर गोली चल गयी़ इससे वह गिर पड़ा़ गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जब तक वहां आये, तब तक तीनों लोग मौके से भाग चुके थे़ ग्रामीणों ने मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया़
घटना कब्रिस्तान की घेराबंदी में ठेका का : गुलाम सरवर के मुताबिक इस घटना के पीछे गांव के कब्रिस्तान की घेराबंदी में ठेका का मामला है़ उसने कहा कि पतिहारी गांव में करीब 16 लाख की राशि से कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य आया हुआ था़ जिप सदस्य पति ऐनुल ने कब्रिस्तान का कार्य जिला कल्याण विभाग से लिया था़ ऐनुल को कार्य मिलने पर गुलाम सरवर ने बोला कि यह कब्रिस्तान का जमीन उसका और उसके गोतिया का है़ इसलिए वह दूसरे को यहां काम नहीं करने देगा, बल्कि वह स्वयं इस कार्य को करेगा़ गुलाम सरवर ने इसके बाद दौड़-धूपकर कल्याण विभाग गढ़वा से कार्य को अपने नाम ले लिया़ गुलाम सरवर ने कहा है कि इस परआपस में छह दिन पहले भी पंचायती हुई थी़
इसी के आक्रोश में ऐनुल ने उसे जान से मारने का प्रयास किया़
घटना के पीछे आपसी विवाद : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी मंकेश्वर नाथ पांडेय ने भी इस बात को स्वीकार किया कि गुलाम सरवर को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के पीछे कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर ठेका का मामला ही है़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इसकी छानबीन कर रही है़ शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें