17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ व छात्र राजद साथ लड़ेगा चुनाव

अध्यक्ष व उपसचिव पद पर एनएसयूआइ तथा उपाध्यक्ष सहित तीन पदों पर प्रत्याशी देगी छात्र राजद गढ़वा : छात्र संघ चुनाव में एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में एनएसयूआइ व छात्र राजद गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी़ इसको लेकर दोनों संगठनों के बीच रविवार को समन्वयक स्थापित किया गया़ एनएसयूआइ के नीलांबर-पीतांबर विवि प्रभारी अभिषेक तिवारी रविवार […]

अध्यक्ष व उपसचिव पद पर एनएसयूआइ तथा उपाध्यक्ष सहित तीन पदों पर प्रत्याशी देगी छात्र राजद
गढ़वा : छात्र संघ चुनाव में एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में एनएसयूआइ व छात्र राजद गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी़ इसको लेकर दोनों संगठनों के बीच रविवार को समन्वयक स्थापित किया गया़
एनएसयूआइ के नीलांबर-पीतांबर विवि प्रभारी अभिषेक तिवारी रविवार को गढ़वा पहुंच कर दोनों संगठन के छात्र नेताओं के साथ पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के आवास पर बैठक की और समन्वय बनाया़ इसके पश्चात निर्णय लिया गया कि नामधारी कॉलेज में एनएसयूआइ अध्यक्ष व उप सचिव पद पर अपना प्रत्याशी देगी, जबकि छात्र राजद की ओर से उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी उतारी जायेगी़ एनएसयूआइ की ओर से दोनों पद के अपने प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को की जायेगी तथा 30 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया जायेगा़ इस मौके पर अभिषेक तिवारी ने कहा कि जाति व धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि गंठबंधन का प्रत्याशी छात्रों के हित व महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी. दोनों संगठन के लोग नामांकन में साथ रहेंगे और प्रचार प्रसार भी साथ-साथ ही करेंगे़ इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि अध्यक्ष व उपसचिव पद सहित सभी पांच पदों पर गठबंधन के प्रत्याशी की जीत निश्चित है़ नामधारी कॉलेज में संगठन काफी मजबूत स्थिति में है़ इस अवसर पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष सुरज सिंह भी उपस्थित थे़
चुनाव को लेकर बूथ निर्धारित : छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज खुला रहा तथा चुनाव से संबंधित कार्य निष्पादित किये गये़ रविवार को मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया गया़ पहले से जो सूची प्रकाशित थी, उसमें से कुछ संख्या घटी है़
इस संबंध में मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव ने बताया कि सोमवार को मतदाता सूची की एक प्रति विवि को भेज दी जायेगी व कॉलेज में भी लगा दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि रविवार को चुनाव कमेटी ने बूथ निर्धारण किया. इसके अलावा नये बैलेट बॉक्स बनाने व पुराने की मरम्मत का निर्देश दिया है़ इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए शपथ पत्र भी तैयार किया गया़ मतदाताओं को मतदान के समय क्या-क्या लेकर महाविद्यालय आना है, इसको लेकर भी निर्णय लिया गया़ बैठक में चुनाव कमेटी के डॉ अजय कुमार, डॉ संत किशोर प्रसाद, डॉ राम कुमार प्रसाद, डॉ रामविलास आजाद, डॉ बीपी पांडेय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें