पुरानी योजनाओं को जल्द बंद करें : उपायुक्त

प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश गढ़वा. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने वैसे पंचायत जहां मनरेगा से 50 लाख रुपये से ज्यादा की योजनाएं पूरी की गयी हैं, वहां के कार्यों की जांच करने का निर्देश दिया है़ जिलेभर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पहले कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 9:06 AM
प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
गढ़वा. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने वैसे पंचायत जहां मनरेगा से 50 लाख रुपये से ज्यादा की योजनाएं पूरी की गयी हैं, वहां के कार्यों की जांच करने का निर्देश दिया है़ जिलेभर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पहले कार्यों की जांच बीडीओ करेंगे, उसके बाद जिलास्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से जांच करायी जायेगी़ उपायुक्त ने मनरेगा के नये कार्यों को 15 दिसंबर तक पूरा करने व पुरानी योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर यथास्थिति में बंद करने के निर्देश दिये़
वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7577 योजनाएं पूरे जिले में संचालित की जा रही हैं, जबकि पुरानी योजनाओं में साल 2013-14 की 268, 2014-15 की 230 तथा 2015-16 की 2304 योजनाएं अभी चालू है़ं उपायुक्त ने जिले में पूर्ण हो चुके पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद ही हस्तांतरण लेने को कहा गया़ एक सप्ताह के अंदर सभी सीएससी व सीएसपी को पंचायत भवन में शिफ्ट करने को कहा गया़ उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रखंडवार लक्ष्य दिया गया, जिसे 30 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया़ इस अवसर पर उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version