स्वास्थ्य कैंप लगा कर जांच करायी

रंका : रंका प्रखंड के कटरा में मलेरिया से आदिम जनजाति के तीन बच्चों की मौत की खबर प्रभात खबर द्वारा सोमवार को प्राथमिकता से प्रकाशित करने के बाद उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्रभावित गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ सोमवार को सुबह लगभग नौ बजे उपायुक्त कटरा गांव पहुंची, जहां मलेरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:32 AM
रंका : रंका प्रखंड के कटरा में मलेरिया से आदिम जनजाति के तीन बच्चों की मौत की खबर प्रभात खबर द्वारा सोमवार को प्राथमिकता से प्रकाशित करने के बाद उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्रभावित गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ सोमवार को सुबह लगभग नौ बजे उपायुक्त कटरा गांव पहुंची, जहां मलेरिया से हुई बच्चों की मौत के बारे में लोगों से जानकारी ली़
उपायुक्त ने तत्काल प्रभावित गांव में स्वास्थ्य कैंप लगवा कर लोगों की जांच करायी़ प्रभावितों के बीच अंडा व फल की व्यवस्था कराकर उनके बीच वितरित कराया़ उपायुक्त के निर्देश पर शिविर में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बिंदेश्वर एवं डॉ आरएस चौधरी लोगों की जांच कर रहे हैं. उपायुक्त ने जिला मलेरिया पदाधिकारी को अविलंब गांवों में डीडीटी का छिड़काव कराने एवं मच्छरदानी बांटने का निर्देश दिया़ इस अवसर पर रंका के एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी एवं बीडीओ नरेश रजक भी उपस्थित थे़
गाैरतलब हो कि शनिवार को कटरा गांव के आदिम जनजाति के दो सगी बहनों सहित तीन बच्चों की मलेरिया से मौत हो गयी थी. आधा दर्जन बच्चे मलेरिया से पीड़ित होने की खबर प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित की गयी थी. जिन बच्चों की मौत हुयी, उनके परिजन काफी गरीब हैं और बाहर ले जाकर इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version