31 तक सभी पंचायतों को ओडीएफ करें : डीसी

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने गढ़वा जिले के सभी खुले में शौच मुक्त करने के लिए चयनित किये गये पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की़ उपायुक्त ने 31 दिसंबर तक सभी 18 प्रखंड मुख्यालय के पंचायत एवं पांच प्रखंड के सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने में मुखिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:39 AM

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने गढ़वा जिले के सभी खुले में शौच मुक्त करने के लिए चयनित किये गये पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की़ उपायुक्त ने 31 दिसंबर तक सभी 18 प्रखंड मुख्यालय के पंचायत एवं पांच प्रखंड के सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने में मुखिया को सहयोग करने को कहा़ उन्होंने कहा कि यदि पंचायत प्रतिनिधि इसके प्रति ग्रामीणों की सोच बदलेंगे, तो पूरा जिला खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा़

उन्होंने कहा कि जिले के मेराल, बरडीहा, विशुनपुरा, सगमा एवं केतार प्रखंड को पूरी तरह से ओडीएफ करना है़

इसके अलावा अन्य सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत को भी ओडीएफ के लिये चयनित किया गया है़ उन्होंने सभी मुखिया से बारी-बारी से उनकी राय जानी और इसमें आ रही परेशानियों को नोट किया़ इसके अलावा बैठक में बैठक में लंबित इंदिरा आवास को पूरा करने में भी मुखिया का सहयोग मांगा़ उपायुक्त ने कहा कि मुखिया पंचायत में चल रहे सभी विकास कार्यों की स्वयं मोनेटरिंग करें और उसके प्रति शिकायत व सुझाव से उन्हें अवगत करायें. पंचायतों में लगाये जानेवाले सोलर लैंप का क्रय जेरेडा के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये़

उपायुक्त ने डोभा निर्माण कार्य के स्थल चयन करने को भी कहा़ उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार गांवों में बड़े पैमाने पर डोभा का निर्माण किया जाना है़ मौके पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद भी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version