प्रसव के बाद महिला की मौत
कांडी. कांडी थाना के घुरूआ गांव के कांदू टोला निवासी अर्जुन विश्वकर्मा की पत्नी सरिता देवी (30 साल) की मौत प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण हो गयी. सरिता का मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य प्रसव से लड़का हुआ था. प्रसव के बाद सरिता का रक्त बंद नहीं हो पा रहा […]
कांडी. कांडी थाना के घुरूआ गांव के कांदू टोला निवासी अर्जुन विश्वकर्मा की पत्नी सरिता देवी (30 साल) की मौत प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण हो गयी. सरिता का मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य प्रसव से लड़का हुआ था. प्रसव के बाद सरिता का रक्त बंद नहीं हो पा रहा था. यहां से चिकित्सकों ने गढ़वा के लिए रेफर कर दिया, लेकिन सरिता की माैत रास्ते में ही हो गयी. गाैरतलब हो कि सरिता को पहले से तीन लड़की है, जो ऑपरेशन से हुआ है. इस बार सरिता को बेटा होने के बाद घर के लोग खुश थे. इस खबर के बाद परिजनों में शोक की लहर दाैड़ गयी. बुधवार को सरिता का अंतिम संस्कार किया गया.