2022 तक 2000 शहरी गरीबों को मिलेगा आवास
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद द्वारा आवंटित आवास का नींव पूजन किया गया़ इसका शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं वार्ड पार्षद मीरा देवी ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर पिंकी केसरी ने कहा कि नगर परिषद […]
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद द्वारा आवंटित आवास का नींव पूजन किया गया़ इसका शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं वार्ड पार्षद मीरा देवी ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर पिंकी केसरी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में कोई भी गरीब व्यक्ति बिना आवास का नहीं रहेगा़ सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जायेंगे़ अभी तक 1291 आवासों का आवंटन किया जा चुका है, जिसका कार्य प्रगति पर है़
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2000 शहरी गरीबों को आवास दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि साल 2022 तक शहरी क्षेत्र के गरीबों को उनके जमीन पर आवास बना कर उन्हें दिया जायेगा़ अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास को लेकर वे संकल्पित हैं.
सभी वार्डों में विकास की गति को तेज किया गया है़ इसके तहत पीसीसी सड़क व नाली का कार्य आवंटित कर कार्य कराया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि कई बड़े कार्य भी नगर परिषद क्षेत्र में स्वीकृत किये गये हैं, आनेवाले दिनों में यह देखने को मिलेगा़ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी,सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी, नजीबुल्लाह अंसारी,संजीत साहू,शोभा देवी, वीणा देवी,कुसुम देवी सहित वार्ड के कई लोग उपस्थित थे़