चार पर अभाविप का कब्जा

गढ़वा : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में गुरुवार को हुए छात्र संघ चुनाव की मतगणना में पांच में से चार पदों पर जीत दर्ज कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना परचम लहराया है़ परिषद समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किये गये, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:10 AM
गढ़वा : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में गुरुवार को हुए छात्र संघ चुनाव की मतगणना में पांच में से चार पदों पर जीत दर्ज कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना परचम लहराया है़ परिषद समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किये गये, जबकि उपाध्यक्ष पद आजसू छात्र संघ को मिला़
विदित हो कि उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था़ चुनाव में खड़े शेष राजद व एनएसयूआइ के संयुक्त उम्मीदवार, झारखंड छात्र मोर्चा व आप्सू को एक भी सीट नहीं मिली़ मतों की गिनती में इनके प्रत्याशियों को विजयी प्रत्याशियों के मुकाबले कम मत प्राप्त हुए. मतगणना की घोषणा करते हुए नामधारी कॉलेज के प्राचार्य सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो भगवत राम यादव ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया़
दो राउंड में पूरी हुई मतगणना: छात्र संघ के चुनाव परिणाम की मतगणना दो राउंड में पूरे किये गये़ कॉलेज परिसर स्थित मतगणना केंद्र में प्राचार्य सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो भगवत राम यादव के नेतृत्व में उप चुनाव पदाधिकारी डॉ संत किशोर प्रसाद, डॉ अजय प्रसाद, डॉ रामकुमार प्रसाद, डॉ नथुनी पांडेय आजाद, प्रो सत्यप्रकाश चौधरी, डॉ अश्विनी राय, डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, विनोद कुमार, सुशील कुमार आदि शामिल थे़ कुल छह टेबल लगाये गये थे़ पांच-पांच चुनावकर्मी मतगणना कर रहे थे़ मतगणना कार्य पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न पांच बजे तक संपन्न हुआ़
किसको कितना मत मिला
अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंकित कुमार उपाध्याय ने झारखंड छात्र मोर्चा के प्रत्याशी हिमांशु रंजन मिश्रा को 22 मतों से पराजित किया़ मतों की गिनती में अंकित को 494 मत व हिमांशु रंजन को 472 मत प्राप्त हुए.
इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर आजसू छात्र संघ के राजन कुमार रवि ने झारखंड छात्र मोर्चा केशत्रुध्न कुमार राम को103 मतों से पराजित किया़ राजन कुमार रवि को कुल 443 मत तथा शत्रुध्न कुमार राम को 340 मत मिले हैं.
सचिव पद पर अभाविप के आकाश कुमार यादव ने झारखंड छात्र मोर्चा के मो आफताब को 77 मतों से पराजित किया़ आकाश कुमार यादव को 521 मत तथा मो आफताब को 444 मत प्राप्त हुए. संयुक्त सचिव पद पर अभाविप के रुपेश कुमार भुइयां ने झारखंड छात्र मोर्चा के द्रक्षा शम्श को 46 मतों से पराजित किया़ रुपेश कुमार भुइयां को कुल 536 मत तथा द्रक्षा शम्श को 490 मत मिले हैं. उप सचिव पद पर अभाविप की नेहा कुमारी ने झारखंड छात्र मोर्चा के अखिलेश कुमार यादव को 254 मतों से पराजित किया़ नेहा कुमारी को 725 तथा अखिलेश कुमार यादव को 471 मत प्राप्त हुए.
दुबारा सभी पद पर काबिज हुआ परिषद
विवि के इसके पूर्व वर्ष 2007 में हुए छात्र संघ के हुए चुनाव में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ही कब्जा था़ पूर्व के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप सचिव और सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी विजयी हुए थे़ अध्यक्ष पद पर याज्ञवक्ल्ज्ञ शुक्ल, उपाध्यक्ष सीमा सिंह, उप सचिव सीमा कुजूर एवं सचिव पद पर विकास पासवान विजयी रहे थे़

Next Article

Exit mobile version