ग्रामीणों को मिली कैशलेस की जानकारी

गढ़वा : लोगों को कैशलेस की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में एक शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में वितीय सलाहकार अमरेंद्र सिन्हा ने काम लेकर समाहरणालय पहुंचनेवाले ग्रामीणों को कैशलेस के बारे में बताया़ उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 128-128 गावों में शिविर लगा कर कैशलेस का प्रशिक्षण दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 8:22 AM
गढ़वा : लोगों को कैशलेस की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में एक शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में वितीय सलाहकार अमरेंद्र सिन्हा ने काम लेकर समाहरणालय पहुंचनेवाले ग्रामीणों को कैशलेस के बारे में बताया़ उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 128-128 गावों में शिविर लगा कर कैशलेस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ सीएसपी संचालक पंचायत भवन, स्कूल व सीएसपी में ग्रामीणों को इसके बारे में बता रहे है़
उन्होंने बताया कि डंडा प्रखंड को पूरी तरह से कैशलेश करने के बाद मेराल प्रखंड को कैशलेश करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ शिविर में एक अन्य जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले के प्रखंड व हाट बाजार के दुकान भी पॉस मशीन का उपयोग करे़ं पॉश मशीन के लिए दुकानदार आवेदन करें, उन्हें बैंक की ओर से यह उपलब्ध करा दी जायेगी़ उन्होंने बताया कि अभी एसबीआइ की ओर से 150 तथा वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से 55 पॉश मशीन का वितरण किया गया है़ अभी यह निशुल्क उपयोग के लिए दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version