15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण आज की जरूरत : प्रदीप

रमकंडा : रमकंडा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्थानीय सभागार में शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप सिंह ने कहा […]

रमकंडा : रमकंडा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्थानीय सभागार में शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप सिंह ने कहा कि मानव मल में करीब 10 हजार बैक्ट्रिया, लाखों कीटाणु सहित अन्य कई जीवाणु रहते हैं, जो दर्जनों बीमारियों को जन्म देते हैं. इस बीमारी की वजह से रोजाना कई बच्चे जन्म लेते ही मर जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जैसे रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत है, उसी तरह से आज के समय में घर में शौचालय की भी अनिवार्यता है.
सहायक अभियंता ने उपस्थित लोगों से इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की अपील की. हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने इसके लिए जागरूकता लाने हेतु गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि से प्रचार कराने पर बल दिया. इस मौके पर प्रमुख हेमा हेलेन मड़की, जिप सदस्य गायत्री गुप्ता, बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल, कनीय अभियंता रंजीत कुमार, मुखिया राजकिशोर यादव, विजय प्रकाश कुजूर, सुदीन राम, ललन यादव, अनिता देवी, मंजू देवी, प्रदीप बैठा, अजय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें