त्रुटि में सुधार को लेकर परेशान हैं भूस्वामी

मेराल : मेराल अंचल कार्यालय पर जमीन की ऑनलाइन डाटा इंट्री के दौरान हुई त्रुटि में सुधार के लिये आवेदन जमा करनेवालों की काफी भीड़ देखी जा रही है़ पिछले दो दिनों से यहां करीब दो हजार से अधिक नाम, खाता, प्लाट, रकबा आदि में सुधार को लेकर आवेदन जमा हो रहे हैं. दो माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 1:03 AM
मेराल : मेराल अंचल कार्यालय पर जमीन की ऑनलाइन डाटा इंट्री के दौरान हुई त्रुटि में सुधार के लिये आवेदन जमा करनेवालों की काफी भीड़ देखी जा रही है़ पिछले दो दिनों से यहां करीब दो हजार से अधिक नाम, खाता, प्लाट, रकबा आदि में सुधार को लेकर आवेदन जमा हो रहे हैं.
दो माह पूर्व जिला में विकल्प मल्टीमीडिया द्वारा मेराल अंचल की जमीन का रजिस्टर-2 से ऑनलाइन कराया गया था़ इसमें अंचल क्षेत्र के 90 प्रतिशत लोगों के या तो नाम गलत कर दिये गये हैं अथवा जमीनधारकों का खाता, प्लॉट, रकबा आदि की इंट्री नहीं हो पायी. जमीन सरकार के आदेशानुसार त्रुटि में सुधार का समय 15 दिसंबर तक ही दिया गया है़ इसको लेकर भूस्वामी काफी परेशान हैं. इस संबंध में अंचल निरीक्षक उदल राम ने कहा कि ऑनलाइन इंट्री में काफी त्रुटियां हैं. अंचल कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण इसमें सुधार कार्य नहीं हो रहा है़ इसके कारण आवेदकों की भीड़ बढ़ गयी है़

Next Article

Exit mobile version