21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रख-रखाव के अभाव में बरबाद हो रहीं हैं बहुमूल्य पुस्तकें : एसडीओ

गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव एवं गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी उपस्थित थे़ निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अनुमंडलीय पुस्तकालय में […]

गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव एवं गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी उपस्थित थे़
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अनुमंडलीय पुस्तकालय में सैकड़ों की संख्या में जमीन में पड़े पुस्तकों एवं पुस्तकों पर पड़े धूल की परतों सहित उसके रख-रखाव की दयनीय स्थिति पर काफी नाराजगी व्यक्त की़ उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में बड़ी संख्या में एवं विविध प्रकार के पुरानी पुस्तकों को देखकर काफी आश्चर्य व्यक्त किया़ लेकिन उसके रख-रखाव की वजह से बहुमूल्य पुस्तकों के बरबाद होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की़
उन्होंने मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष की खोज की, लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर काफी नाराजगी जतायी़ उन्होंने पुस्तकालय कर्मी साजिद अहमद को पुस्तकों के रख-रखाव को ठीक करने एवं उसे पंजी में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने पुस्तकालय भवन का रंग-रोगन करने सहित उसे आकर्षक बनाने के लिए समाजसेवियों को आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की़
उन्होंने पुस्तकालय भवन के दरवाजे पर अतिक्रमण कर बनायी गयी झोपड़ी को हटाने के लिये थाना प्रभारी को निर्देश दिया़इस दौरान एसडीओ ने जिला परिषद की दुकान के सामने भी अतिक्रमण कर खोले गये होटल पर नाराजगी जताते हुए इसे खाली कराने का निर्देश दिया़ उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को अनाधिकृत रूप से मुख्य पथ पर लगाये गये होर्डिंग को हटवाने एवं उसके जिम्मेवार लोगों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया़
ऐसी कार्रवाई से नगर परिषद को राजस्व की भी प्राप्ति होगी़ एसडीओ ने मुख्य पथ के किनारे सूखे हुए सभी वृक्षों को अनुमति लेकर काटने एवं उसका नीलाम कराने को कहा़ सूखे एवं बेकार वृक्षों को ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था के लिये किया जा सकता है़
निरीक्षण के दौरान जायंट्स इंटरनेशनल स्पेशल कमेटी के सदस्य विजय कुमार केसरी, एसपीडी कॉलेज में एनएसएस के प्रभारी प्रो उमेश सहाय, गायत्री परिवार के दिलीप तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें