लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने कपड़ा बैंक खोला
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वावधान में गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के समीप लायंस कपड़ा बैंक खोला गया़ इसका उदघाटन सदर एसडीओ राकेश कुमार ने किया़ इस मौके पर लायंस ग्रीन के अध्यक्ष अमित कश्यप एवं कपड़ा बैंक के प्रोजेक्ट चेयरमैन शौकत खान मुख्य रूप से उपस्थित थे़
उदघाटन के बाद एसडीओ व लायंस के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नि:शुल्क पुराना कपड़ा का वितरण किया़ इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि रोटी, कपड़ा व मकान इंसानों की बुनियादी जरूरतों में से है. इंसान सबसे पहले
इन्ही तीन चीजों के बारे में सोचता है़ उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा़ इस कपड़ा बैंक से जरूरतमंदों को नि:शुल्क कपड़ा मिलेगा़ एसडीओ ने कहा कि उन्होंने छात्र संगठनों के साथ मिलकर 50 लोगों की एक टीम बनायी है़ इस टीम के द्वारा शहर के सभी घरों में जाकर पुराना एकत्रित करेंगे और हम उन कपड़ों को लेकर उग्रवाद प्रभावित भंडरिया व बड़गड़ के गांवों में जाकर गरीबों के बीच वितरित करेंगे़ इसके अलावा उन्होंने इस टीम के साथ मिलकर तीन योजना तैयार की है, जिनमें एक स्वच्छता अभियान व दूसरा बुक बैंक शामिल है़ एसडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आनेवाले सरस्वती पूजा में इस बार शिक्षा से संबंधित सामानों का अर्पण करें, जो विद्यार्थियों के लिये काम आये़ कपड़ा बैंक के प्रोजेक्ट चेयरमैन शौकत खान ने कहा कि शीघ्र ही लायंस क्लब द्वारा एक दवा दुकान नो प्रोफिट नो लॉस पर खोला जायेगा़
जिलेभर से आनेवाले मरीज उस दुकान से कम दामों पर दवा की खरीद सकेंगे़ इससे उन्हें काफी राहत मिलेगा़ लायंस ग्रीन के अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि इस कपड़ा बैंक को खोलने में प्रोजेक्ट चेयरमैन शौकत खान का बहुत बड़ा योगदान है़ कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, मेदिनीनगर से आयी स्वयंसेवी संगठन के स्वर्ण लता रंजन, डॉ पातंजलि केसरी, दिपाली अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये़ कार्यक्रम का संचालन रवि अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमार निशांत सिंह ने किया़