216 विद्यार्थियों को मिला स्टडी लैंप
कांडी. प्रखंड के शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौधा में गुरुवार को पंचायत के मुखिया आशा देवी ने १०वीं कक्षा के २16 छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण किये. इस मौके पर मुखिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बतायी कि हमारे प्रखंड में बिजली नहीं होने के कारण बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने में […]
कांडी. प्रखंड के शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौधा में गुरुवार को पंचायत के मुखिया आशा देवी ने १०वीं कक्षा के २16 छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण किये. इस मौके पर मुखिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बतायी कि हमारे प्रखंड में बिजली नहीं होने के कारण बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कतें होती है. सोलर लैंप से परीक्षा की तैयारी करने मे सहूलियत होगी. इस मौके पर प्रधाना ध्यापक देवेंद्र मेहता, सुभाष शर्मा, मुन्ना ठाकुर, लखन दुबे, भरत सोनी, मनोज ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.