profilePicture

सरकार की योजना जनता तक पहुंचायें

बंशीधर मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे : िशक्षा मंत्री नगरऊंटारी : प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाबा बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना किया. इस दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व एसडीअो राजेश कुमार साह ने शिक्षा मंत्री को बाबा बंशीधर की तसवीर भेंट की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 7:37 AM
बंशीधर मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे : िशक्षा मंत्री
नगरऊंटारी : प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाबा बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना किया. इस दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व एसडीअो राजेश कुमार साह ने शिक्षा मंत्री को बाबा बंशीधर की तसवीर भेंट की. मंदिर में दर्शन के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि राधा-कृष्ण की प्रतिमा अलौकिक है.
उन्होंने कहा कि बंशीधर मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे. दर्शन के बाद शिक्षा मंत्री पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के आवास नगरगढ़ पहुंचने पर पूर्व विधायक श्री देव भाजपा नेताअों बुके देकर स्वागत किया. जलपान के क्रम में शिक्षा मंत्री ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताअों से कहा कि सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है. शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड में डिग्री कॉलेज व महिला कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है.
उन्होंने कहा कि सभी जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा. इस अवसर पर बंशीधर-सूर्यमंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लालू अग्रवाल,, गढ़वा विधायक के प्रतिनिधि संतोष केशरी, गढ़वा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, ब्रजेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष विकास स्वदेशी, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, मथुरा पासवान, अजय प्रताप देव, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, ईश्वरी कमलापुरी, कामता प्रसाद, विपिन सिंह, बाबूलाल दूबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version