profilePicture

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटायें : भानु प्रताप

जिलास्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता का समापन गढ़वा : जिलास्तरीय बाल समागम मंगलवार को स्थानीय रामासाहू आर्यवैदिक उवि के मैदान में किया गया़ इसमें सभी प्रखंडों से बालक व बालिका वर्ग के कुल 25 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ दिनभर चले इस प्रतियोगिता का उदघाटन भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:41 AM
जिलास्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता का समापन
गढ़वा : जिलास्तरीय बाल समागम मंगलवार को स्थानीय रामासाहू आर्यवैदिक उवि के मैदान में किया गया़ इसमें सभी प्रखंडों से बालक व बालिका वर्ग के कुल 25 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ दिनभर चले इस प्रतियोगिता का उदघाटन भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया़ इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से जोड़ना गलत है़
इससे शिक्षकों का मनोबल गिर रहा है और उन्हें कई तरह से अपमानित होना पड़ रहा है़ विधायक श्री शाही ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाने के बाद परीक्षा का परिणाम सुधर जायेगा़ उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को भी समान कार्य समान वेतन के आधार पर सरकारी शिक्षकों के अनुरूप वेतन दिया जाना चाहिए़ उन्होंने कहा कि बाल समागम प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर दबी हुई प्रतिभायें निकल कर बाहर आती है़
इस तरह का आयोजन हमेशा किया जाना चाहिए़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार तथा संचालन बीपीओ पूनमश्री ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी बलेश्वर सहनी ने किया़ इस मौके पर जिप अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, एडीपीओ प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे़ प्रतियोगिता में कुल 540 विद्याथियों ने हिस्सा लिया़

Next Article

Exit mobile version