हादसे में छात्र की मौत, रोड जाम

पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के कुडुआ-तरहसी मार्ग पर खरौंधा के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से छात्र नेसार अंसारी की मौत हो गयी. वह खरौंधा के अलीमुद्दीन अंसारी का पुत्र था. 14 वर्षीय नेसार क्लास छह का छात्र था. वह सुबह अपने घर से स्कूल जा रहा था. इसी बीच वह तेज गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:02 AM
पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के कुडुआ-तरहसी मार्ग पर खरौंधा के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से छात्र नेसार अंसारी की मौत हो गयी. वह खरौंधा के अलीमुद्दीन अंसारी का पुत्र था. 14 वर्षीय नेसार क्लास छह का छात्र था. वह सुबह अपने घर से स्कूल जा रहा था. इसी बीच वह तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्कॉरपियो किशुनपुर से मेदिनीनगर जा रहा था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया.
साढ़े चार घंटे तक जाम लगा रहा. जाम में शामिल लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ,थाना प्रभारी अर्जुन गोप ,जिप सदस्य नंदकुमार राम,मुक्तेश्वर पांडेय,पंसस मुस्तकीम अंसारी,मुखिया अखिलेश पांडेय,राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह,राजकुमार पासवान,अशोक तिवारी,मनोरंजन प्रसाद अहमद खां ने लोगो को समझाकर शांत कराया.मृतक के परिजनों को आवास का लाभ देने के साथ-साथ सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ देने का आश्वासन दिया गया.उपस्थित लोगों ने 11 हजार रुपये का सहयोग दाह-संस्कार के लिए दिया.

Next Article

Exit mobile version