अनुसूचित क्षेत्र में बेहतर कर रहा है जीएन सिंह महिला कॉलेज

नैक की पीयर टीम ने तीन दिन तक रहकर गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया गढ़वा : गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में नैक की पीयर टीम ने 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिनों तक कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली़ तीन सदस्यीय टीम में चेयरमैन मणिमाला दास, समन्वयक सुब्रमण्यम मादा पडिथामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:19 AM
नैक की पीयर टीम ने तीन दिन तक रहकर गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया
गढ़वा : गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में नैक की पीयर टीम ने 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिनों तक कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली़ तीन सदस्यीय टीम में चेयरमैन मणिमाला दास, समन्वयक सुब्रमण्यम मादा पडिथामा एवं सदस्य चित्रा नटराजन शामिल थे.
निरीक्षण के पश्चात टीम की चेयरमैन मणिमाला दास ने एक्जिट बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि ट्राइबल एरिया में गोपीनाथ सिंह महाविद्यालय बहुत अच्छा काम कर रहा है़ यहां की पढ़ाई भी अच्छी है़ इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला को और बेहतर करने की जरूरत बतायी़
उन्होंने सभी व्याख्याताओं को पीएचइडी करने एवं पीएचइडीवाले व्याख्याताओं को शोध की ओर ध्यान देने को कहा़ उन्होंने कॉलेज में छात्राओं के लिये कॉमन रूम को और बेहतर बनाने को कहा़ उन्होंने कॉमन रूम को वातानुकूलित करने की आवश्यकता बतायी़
चेयरमैन ने इस दौरान पार्क में अपने कर कमलों एक पौधे लगाये और इसे संरक्षित करने को कहा़ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर रही है़ यह एक अच्छी पहल है. जो यहां सुविधायें हैं, उसे और बेहतर कर अधिक से अधिक छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है़
उन्होंने एनएसएस एवं एनसीसी के कार्यों की प्रशंसा की़ लेकिन उन्होंने छात्राओं के लिये इंडोर गेम की आवश्यकता पर भी बल दिया़ बैठक में कॉलेज की प्राचार्य डॉ संयुक्ता सिंह ने भी विचार व्यक्त किये़ संचालन नैक समन्वयक रंजीत कुमार ने किया़ इस मौके पर महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव गिरिनाथ सिंह, इंटर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन राय, प्रो अरूण पाठक, प्रो अशोक पाठक, प्रो अरूण सिंह, प्रो अर्चना कुमारी, प्रो गीता कुमारी, प्रो अंजुला कुमारी, प्रो योगेंद्र सिन्हा, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो अरविंद सिंह, डॉ शीला सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version