छात्रों को सामाजिकता सिखाता है समागम
ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में बाल समागम का आयोन किया गया गढ़वा : शहर के ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को बाल समागम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि गोविंद प्लस टू उवि के प्राचार्य रामानंदन सिंह व विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुभारंभ की़ इस अवसर पर […]
ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में बाल समागम का आयोन किया गया
गढ़वा : शहर के ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को बाल समागम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि गोविंद प्लस टू उवि के प्राचार्य रामानंदन सिंह व विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुभारंभ की़
इस अवसर पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है़ उन्होंने कहा कि बाल समागम विद्यार्थियों को सामाजिकता सिखाता है़ श्री सिंह ने बच्चों से कहा कि पढ़ने के साथ-साथ सामाजिक बने और समाज को आगे लेकर बढ़े़ं उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन इनसान को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है़ पढ़ लिख कर अच्छा नागरिक बने और देश की उन्नति में अपनी भागीदारी निभाये़ं
विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर इस तरह का आयोजन कर बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है़ इसी कड़ी में बाल समागम का आयोजन किया गया है़ कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य बसंत ठाकुर
ने किया़ इस अवसर पर मुख्य
अतिथि द्वारा विद्यालय के 81 विद्यार्थियों को के बीच मेडल व प्रशस्ती पत्र दिया गया़ मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे़